लखनऊ, 24 मई . लखनऊ में शानदार आडिटोरियम के लिए पहचान रखने वाले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को 17 वर्षो के बाद हाईटेक करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 15 करोड़ का बजट बनाया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी साझा की है.
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शहर के विभूतिखंड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को वर्ष 2008 में बनाया गया था. इसके दो वर्ष बाद ही सभी को कार्यक्रम करने एवं मंचन इत्यादि के लिए इसे खोल दिया गया था. तभी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को बेहतरीन बनाया गया था, अभी एक बार फिर से इसका सुंदरीकरण एवं आधुनिकीकरण होगा. जिससे बड़े आयोजनों में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का भरपूर उपयोग किया जा सके.
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से जारी बजट से प्रतिष्ठान में आडिटोरियम, गैलरी, हॉल, एग्जिबिशन पेवेलियन, इलेक्ट्रानिक कार्यो को कराने की तैयारी हो गयी है. जल्द ही ये सभी कार्य आरम्भ करा दिये जायेगें. एयरपोर्ट की तरह से पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जायेगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मंच पर कार्यक्रम के दौरान बदलाव दिखायी देगा.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
भारत में OPPO K13x 5G की धमाकेदार एंट्री: बजट में 5G का नया सितारा!
गर्मी में क्यों बेकाबू हो रहा कोरोना? पाकिस्तान से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट!
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
गिल की कप्तानी में जायसवाल के लिए एक नए सफर की शुरुआत : ज्वाला सिंह
Secret of Natural Beauty: गर्मियों में न्यूड लिपस्टिक शेड्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट