Next Story
Newszop

प्लेसमेंट कैंप में 850 रिक्त पदों के लिए 235 बेरोजगार पहुंचे

Send Push

धमतरी, 15 अप्रैल . पढ़ें – लिखे युवा सरकारी नौकरी की चाह में बेरोजगार बना बैठे है. निजी कंपनियों में नौकरियों को लेकर बेरोजगार युवा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. 15 अप्रैल को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 850 रिक्त पदों के लिए केवल 235 बेरोजगार युवा पहुंचे.

मंगलवार को सत्र 2025 – 26 का पहला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में किया गया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी गोकुलपुर रुद्री रोड धमतरी ने और सेव माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड बस स्टैंड चारामा कांकेर की निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट कैंप लगाया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी ने विभिन्न पदों सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर आपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गन मेन और मेन पावर सर्विस के कुल 800 पदों के लिए केवल 212 और सेव माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कस्टमर रिलेशनशिप आफिसर के कुल 50 रिक्त पदों के लिए केवल 19 बेरोजगारों ने साक्षात्कार में भाग लिया. इस तरह कुल 231 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया है.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now