इंदौर, 5 अप्रैल . मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक 19 वर्षीय मूक-बधिर युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपित ने पहले रेकी की. फिर मौका पाकर युवती को शहर से दूर गोम्मटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले गया. यहां उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर पूरे दिन बिना खाना दिए बंधक बनाकर रखा. रात को अंधेरा होने और लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद आरोपित पीड़ित युवती को वहीं छोड़ दिया. वह किसी तरह घर पहुंची और परिजन को साइन लैंग्वेज में पूरा घटनाक्रम बताया. इन मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार की है. रिश्तेदार के यहां रह रही पीड़ित युवती सुबह से ही घर से अचानक गायब हो गई थी. परिजन को जैसे ही पता चला, उसे ढूंढना शुरू किया. वह कहीं नहीं मिली तो एमआईजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी. रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती घर पहुंची. वह बदहवास थी, बहुत रो रही थी. वह साइन लैंग्वेज में कुछ बता भी नहीं पा रही थी. कुछ देर बाद उसने परिजन को पूरा घटनाक्रम बताया.
पुलिस ने बताया कि रात अधिक हो जाने के कारण परिजन युवती को शनिवार सुबह एमआईजी थाने ले गए. यहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के लिए मूक-बधिर की भाषा समझने वाले एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र व मोनिका पुरोहित को तत्काल एमआईजी थाने बुलाया. यहां उन्होंने युवती से बात करके पूरा घटनाक्रम समझा और फिर पुलिस को साइन लैंग्वेज का अर्थ बताते हुए कहा कि उसके साथ रेप हुआ है और आरोपी उसका परिचित ही है.
एक्सपर्ट मोनिका पुरोहित ने घटनास्थल बताने के बारे में पूछा तो युवती बताने को तैयार हो गई. पुलिस पहले युवती को घटनास्थल ले गई. यहां पूरा घटनाक्रम समझने के बाद आरोपी की पहचान की. आरोपी का नाम सोनू (उम्र 30 वर्ष) है. वह पीड़ित का परिचित ही है और कभी-कभी उसके घर आता था. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पूछने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है.
थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि युवती अपनी एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी. वहीं सोनू भी सामने एक मकान में काम करता था. इसके चलते दोनों एक-दूसरे को पहचानते थे. साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की मदद से पीड़िता से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
तोमर
You may also like
दिल्ली में बड़ा हादसा, वॉटर पार्क में झूला टूटने से लड़की की मौत, 15 सेकेंड में तबाह हो गई जिंदगी
नोएडा में दो महिलाओं से 11300000 रुपये की ठगी, निवेश-पजेशन का हवाला, जानिए पूरा मामला
Indore News: फॉर्म हाउस पर बना क्राइम सीन, पानी भरते शख्स की गोली लगने से गई जान, मालिक और बेटा फरार
जितनी उम्र उतने मेथी दाने इस तरह ख़त्म हो जायेंगे 18 रोग इतने फायदे सोचेंगे भी नही | मेथी के फायदे• ⁃⁃
चीन पर नजर, भारत ने श्रीलंका के साथ की बड़ी एनर्जी डील,समझिए मायने