लखनऊ,24 अप्रैल . गर्मी और लू का प्रकोप शुरू हो गया है. चिकित्सकों के अनुसार इस मौसम में टीबी रोगियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि लू का फेफड़ों की टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) से पीड़ित लोगों पर कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव हो सकते हैं.
अत्यधिक गर्मी के कारण शरीर में निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) की समस्या हो सकती है जो टीबी रोगियों में खांसी को बढ़ा सकता है और बलगम को गाढ़ा कर सकता है. इससे टीबी रोगियों के लिए फेफड़ों को साफ करना मुश्किल हो जाता है और खांसी में खून आने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. इसके साथ ही गर्मी से होने वाला तनाव, सांस की तकलीफ और थकान को और अधिक बढ़ा सकता है.
नार्थ जोन टीबी टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन डॉ. सूर्यकान्त ने को बताया कि लंबे समय तक गर्मी के संपर्क में रहने से रोगों में लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है जिससे शरीर के लिए टीबी के बैक्टीरिया से लड़ना मुश्किल हो जाता है. पहले से कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों जैसे कुपोषण, डायबिटीज तथा धूम्रपान करने वाले रोगियों में रोग तेजी से बढ़ सकता है.
उन्हाेंने बताया कि हीट वेव के दौरान ट्रांसपोर्ट रुकने, थकान या स्वास्थ्य जोखिम के कारण टीबी क्लिनिक तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है, जिससे इलाज में अनियमितता आ सकती है. गर्मी में वायु प्रदूषण और एलर्जन बढ़ सकते हैं, जिससे फेफड़ों में सूजन बढ़ती है और अन्य सांस की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.
डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि टीबी की दवाएं नियमित रूप से लेनी होती हैं. लेकिन अत्यधिक गर्मी में टीबी रोधी दवाओं के सेवन से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे उल्टियां व पेट में जलन होना, भूख कम हो जाना आदि. गर्मी के मौसम में टीबी रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों की दवाओं को ठीक से स्टोर करना चाहिए. गर्मी में दवाओं के सेवन के साइड इफेक्ट्स भी एक बड़ी चुनौती हैं. गर्मी से लोगों में तनाव, मानसिक थकान, चिंता और अवसाद काे बढ़ा सकता है, जिससे मरीजों के लिए नियमित रूप से इलाज जारी रखना कठिन हो सकता है.
बचाव के लिए करें यह उपाय टीबी रोगी यदि कहीं बाहर जाएं तो साथ में किसी को लेकर जाएं. सिर को गीले कपड़े से ढंकें. छाता और धूप का चश्मा लगायें और पानी की बोतल अवश्य साथ में रखें. सूती, हलके रंग के और पूरी बांह के कपड़े पहनें. पीने के पानी की बोतल साथ में अवश्य रखें . अत्यधिक धूप/गर्मी में काम न करें. शराब, चाय कॉफ़ी, कार्बोनेटेड ड्रिंक के सेवन से बचें.
भोजन में करें यह शामिल पेय पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा आदि का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. नींबू पानी, छांछ, आम पना, लस्सी आदि का सेवन करें. संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें. डायबिटीज से ग्रसित हैं तो इसे नियंत्रित रखें.
——————
/ बृजनंदन
You may also like
पहलगाम का पवित्र मंदिर: जहां माता पार्वती ने गणेश को बनाया था द्वारपाल
हानिया आमिर का बॉलीवुड डेब्यू खतरे में: पहलगाम हमले का बड़ा असर!
मृत्यु के बाद मुंडन कराने का असली कारण क्या है? 99% लोग आज तक इस सच से अनजान हैं ♩
Cancer Symptoms: कैंसर के ये 5 साइलेंट संकेत बिल्कुल न करें नजरअंदाज, समय रहते पहचानना है जीवन की कुंजी
ग्लोबल ट्रेड वार के बीच यूबीएस ने भारत को किया अपग्रेड