लोहरदगा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधुत प्रवाहित तार की चपेट मे आने से खेत में काम कर रहे किसान की साेमवार काे मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार किसान जिस खेत में काम कर रहा था, उसी के समीप विधुत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था। आसपास करंट प्रवाहित हो रहा था।
बताया जाता है कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव निवासी किसान भोला उरांव खक्सी गाढ़ा खेत में काम करने गया था। खक्सी गाढ़ा के समीप 11 हजार वोल्ट का विधुत तार टूट कर पहले से गिरा हुआ था तथा करंट प्रवाहित हो रहा था। नदी के दूसरे छोर पर जैसे ही भोला उरांव पार किया। करंट की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद शव नदी में गिर गया। इसकी सूचना समीप में काम कर रहे किसानों को मिली। इसके बाद लाइन बंद कराया गया । स्थानीय लाेगाें ने नदी में गिरे शव को निकाला । इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भीˈ लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी
पाकिस्तान के साथ आर्थिक लाभ के लिए मैच खेलना शर्मनाक और देशहित के खिलाफ : असलम शेख
महाराजा ट्रॉफी 2025 : हुबली टाइगर्स ने शिवमोग्गा लायंस को 105 रन से रौंदा