नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के बेतालघाट स्थित शहीद खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एन्टी ड्रग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार युवाओं की शक्ति को कमजोर कर रहा है और उनकी दिशा व दशा दोनों बिगाड़ रहा है। समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें।
इस अवसर पर डॉ. दीपक ने तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. ईप्सिता सिंह ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम और ई-सिगरेट निषेध अधिनियम पेका 2019 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण कुमार आर्य ने किया। संगोष्ठी में सुनील बिष्ट, मनीषा गोस्वामी, नीमा बेरी और छाया आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। अंत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. जयति दीक्षित, ममता पांडे, डॉ. निर्मला सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल