पानीपत, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौल्था के दो खिलाड़ियों द्वारा अमेरिका से मेडल जीतने के बाद रविवार को पानीपत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। खिलड़ियों ने अमेरिका के बर्मिंघम अलवाना में आयोजित 21वें पुलिस एंड फायर वर्ल्ड कप 2025 में जीत हासिल की है।
आईटीबीपी पंचकूला में कार्यरत नीतू जागलान ने कराटे प्रतियोगिता में सिंगल और डबल दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल हासिल किए। इसी प्रतियोगिता में गांव नौल्था जिला पानीपत के ही दलजीत सिंह जागलान ने आर्म्स रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीता। दलजीत हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। नीतू का कराटे में यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं है।
उन्होंने 2019 में चीन में गोल्ड और नीदरलैंड में सिल्वर मेडल जीता था।दोनों खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत किया गया।
टोल प्लाजा से खुली जीप में गांव तक उनका जुलूस निकाला गया। इस दौरान गांव वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं।
नीतू की मां सुदेश जागलान व पिता समरजीत जागलान ने बताया कि इससे पहले भी नीतू का चार बार गांव वाले भव्य स्वागत कर चुके है। उन्हें गर्व है अपनी बेटी पर की वह विदेश में देश का नाम रोशन कर रही है।
इस समारोह में नीतू के कोच आर मारी मुतू, दलजीत के कोच विनोद कुमार, गांव के सरपंच बलराज सिंह, विंग कमांडर सुरेंद्र, 24 खाप प्रधान तेजवीर सिंह जागलान और नंबरदार राममेहर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
3rd Test: जीत की राह में टीम इंडिया की खराब शुरूआत, 193 रन के लक्ष्य के जवाब में गिरे 4 विकेट
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की प्रमुख खबरें
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी