चंपावत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चंपावत में नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाना है. इसका शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया.
इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्य भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों को उनके दायित्वों, पंचायती राज व्यवस्था के कानूनी पहलुओं, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों और त्रिस्तरीय पंचायत राज संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. Uttarakhand पंचायती राज अधिनियम 2016 पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
मास्टर ट्रेनर एम.पी. जोशी और नवीन उपाध्याय ने प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया. जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण जिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने क्षेत्रों में ग्रामीण विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में करें.
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश बिष्ट सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
तिरुवनंतपुरम: आरएसएस ने आनंदू की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की
इस्तीफा लंबित रहने के बावजूद कांग्रेस में शामिल हुए गोपीनाथन, IAS अधिकारियों के लिए क्या हैं नियम
कर्नाटक: दावणगेरे में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
Natural Detoxifier : लौकी से कहें पेट की हर परेशानी को अलविदा ,जानिए इसके गजब के फायदे
Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार