नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए राहत सामग्री भेजी। दिल्ली में युवा कांग्रेस मुख्यालय से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दो ट्रकों में भोजन, दवाइयां, पानी और कंबल जैसी आवश्यक वस्तुएं रवाना कीं।
इस मौके पर चिब ने कहा कि संकट के समय मानवता सबसे बड़ी शक्ति है और युवा कांग्रेस राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रही है। केंद्र सरकार तुरंत कदम उठाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता उपलब्ध कराए। युवा कांग्रेस के एसओएस अभियान के तहत राशन, खाद्य तेल, आलू, प्याज, चीनी, मसाले, पानी की बोतलें और दवाइयां भेजी गई हैं।
चिब ने कहा कि यह सहायता केवल सामग्री नहीं, बल्कि करुणा और जिम्मेदारी का संदेश है। युवा कांग्रेस की टीमें प्रभावित राज्यों में लगातार राहत कार्य में जुटी हैं और जल्द ही अन्य राज्यों तक मदद बढ़ाई जाएगी।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव निगम भंडारी, शिवी चौहान, खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्णा, मनु जैन, रूपेश भदौरिया, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और हरियाणा उपाध्यक्ष सोमिल संधू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक` पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…
क्लासरूम से बोर्डरूम तक... दिल्ली सरकार शुरू कर रही है 'स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल', स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका
Health Tips- इन लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है काला चना का सेवन, जानिए इनके बारे में
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना कहीं` किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?
Health Tips- क्या शरीर में खून की कमी हो गई है, तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन