शिमला, 14 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में मौसम 16 अप्रैल से करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी एक सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
14 और 15 अप्रैल को प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश या तूफान की आशंका नहीं है और तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इन दो दिनों तक किसानों को राहत रहेगी और फसलों की कटाई व अन्य कृषि कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी.
लेकिन 16 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की शुरुआत होगी. इस दिन कुछेक स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हालांकि व्यापक स्तर पर बारिश की उम्मीद नहीं है लेकिन आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को भी हालात लगभग इसी तरह बने रहेंगे. प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. इन दो दिनों को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
18 अप्रैल से मौसम का प्रभाव और अधिक व्यापक हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. खासकर पर्वतीय इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कटाई व अन्य कार्य सावधानीपूर्वक करें.
19 अप्रैल को भी यही स्थिति बनी रहेगी. इस दिन भी आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. विभाग ने इस दिन के लिए येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिरने और बिजली की आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.
20 अप्रैल को मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर आंधी व बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. इस दिन ओलावृष्टि की आशंका कम है लेकिन आम जनता को फिर भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इस बीच सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. मैदानी इलाकों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है. सोमवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. लाहौल स्पीति जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा केलंग में 2.7 डिग्री, ताबो में 5.6 डिग्री, कल्पा में 5.6, शिमला में 12.6, चम्बा में 13.6, कुफ़री में 10.6 औऱ कसौली में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
2025 में भारत में मानसून की उम्मीद: IMD ने दी खुशखबरी
लटकते हुए ढीले पेट को कसने के लिए रात को इसे लगा कर सोये | लटकते पेट को कीजिये सपाट•
सिंगापुर : पीएम लॉरेंस वोंग ने मई में होने वाले चुनाव से पहले वैश्विक अनिश्चितताओं की ओर किया इशारा
'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'कांग्रेस ने अंग्रेजों की नकल की'
राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा