नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया के सामने लाने और मोटरसाइकिल चालकों को वहां की यात्रा के लिए प्रेरित करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रयासों को सराहा है।
टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट की। इस दौरान कच्छ को पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने के विषय पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा, श्री वेणु श्रीनिवासन जी और श्री सुदर्शन वेणु से मिलकर खुशी हुई। मैं कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल सवारों को वहां जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना करता हूं।
टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘टीवीएसएम x रण उत्सव 2025’ नामक कॉफी टेबल बुक भेंट की, जिसमें कच्छ के सांस्कृतिक वैभव, प्राकृतिक दृश्यों और पर्यटन स्थलों को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यह कॉफी टेबल बुक इस वर्ष फरवरी में आयोजित रण उत्सव 2025 के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी और गुजरात पर्यटन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के उस विजन से प्रेरित है, जिसके तहत कच्छ को युवाओं के बीच एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाना है।
वेणु श्रीनिवासन ने बताया, इस पुस्तक का विषय ‘सारी मुज़ाफ़िरी’ है, जिसमें कच्छ की समृद्ध विरासत और अद्भुत प्राकृतिक दृश्य उकेरे गए हैं। सूर्योदय से सूर्यास्त तक रण की यात्रा को दर्शाने वाली यह पुस्तक मोटरसाइकिल चालकों के लिए एक दृश्यात्मक सौगात है। उन्होंने आगे कहा, कच्छ निश्चित ही मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक स्वप्नलोक जैसा है। अगर आप बाइक से वहाँ जाएं, तो जीवन भर के लिए मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीवीएस मोटर के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे युवाओं को भारत के अनछुए पर्यटन स्थलों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उल्लेखनीय है कि कच्छ, गुजरात का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी सफेद रेत, रण उत्सव और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। टीवीएस मोटर कंपनी के इस अभियान से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'
'कायस्थ महापंचायत' में मतदान दिवस को 'कर्तव्य दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' की रखी गई मांग
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम और मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में रच सकते हैं यह इतिहास
बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की 'नई उम्मीद'
कांवड़ यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों से सच्चे भक्तों का अपमान होता है : राकेश टिकैत