नई दिल्ली, 11 अप्रैल . दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आई वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खम्भे गिर गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर विमान परिचालन भी प्रभावित हुआ. गुरुवार को भी धूल भरी आंधी आई थी और बारिश भी हुई थी.
आज शाम आई तेज आंधी के कारण दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ धूल का गुबार ही नजर आ रहा था, जिसके कारण सड़कों पर पैदल ही नहीं बल्कि वाहन पर भी चलना दूभर हो गया. आंधी के बाद अचानक झमाझम बारिश भी होने लगी. यही हाल गुरुग्राम और नोएडा का भी रहा. वहां भी धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के दफ्तरों से निकलने का समय था कि तभी आंधी चलने लगी.धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. दिल्ली में मौसम बिगड़ने के चलते मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा. बिजली का खंभा गिरने से आईटीओ इलाके में यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, धूल भरी आंधी के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने अपने अलर्ट में कहा, अगले 2 घंटों के दौरान पूरे दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी/बाद में हल्की से मध्यम बारिश (40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं) की संभावना है.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 से 11 अप्रैल के बीच राजधानी में बारिश और आंधी की संभावना है.
इससे पहले, गुरुवार को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद अचानक बारिश हुई, जिससे एक घंटे के भीतर तापमान में भारी गिरावट आई और भीषण गर्मी से काफी राहत मिली.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
5 साल बाद दुनियाभर में होगा मुसलमानों का बोलबाला, भारत में भी बढ़ेगी मुसलमानों की आबादी, हिन्दुओं का क्या होगा हाल यहाँ जानिए ㆁ
चाणक्य नीति: पत्नी को भूल कर भी न बताएं ये 4 बातें, वरना गृहस्थ जीवन का हो सकता है सत्यानाश ㆁ
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ㆁ
भविष्यवाणी : इस दिन उपवास करने के होते है फायदे, देव सेनापति मंगल का आप पर होता है असर
Aaj Ka Panchang, 13 April 2025 : आज वैशाख कृष्ण प्रतिपदा तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय