फिरोजाबाद से कैदी को पेशी पर मुजफ्फनगर ले जाते समय हुआ हादसा
अलीगढ़, 8 मई . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में एक कैदी को लेकर पेशी पर मुजफ्फनगर जा रही पुलिस वैन गुरुवार को खड़े कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी घायल है, जिसकाे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद जिले से गैंगस्टर के आरोपित कैदी मुजफ्फरनगर निवासी गुलशनवर की कोर्ट में आज पेशी थी. पुलिसकर्मी उसे एक सरकारी पुलिस वैन सेे मुजफ्फरनगर लेकर जा रहे थे. जैसे ही पुलिस वैन लोधा इलाके से बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर पहुंची तभी करीब सुबह 8.15 बजे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी. हादसे में वैन का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी एवं कैदी घायल हो गए. इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया. हादसे में वैन सवार सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
एसपी सिटी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने पुलिस उपाधीक्षक रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और कैदी गुलशनवर को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल सिपाही शेरपाल सिंह काे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
—————
/ मोहित वर्मा
You may also like
पाकिस्तान से तनाव के बीच PMO पहुंचे आर्मी चीफ, प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
आरआर ने चोटिल संदीप शर्मा की जगह लेने के लिए नांद्रे बर्गर को चुना
टेंपो खड़ा करने को लेकर विवाद में चौकीदार की पिटाई, ठेकेदार पर भी धायं-धायं, बदमाशों ने पुलिस के सामने बताया पूरा सच
अगर चोट लगने पर लगातार बह रहा है खून तो हल्के में न लें, वरना हो सकती है ये बीमारी ˠ
एमपी में साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, डीए देने का आदेश जारी, जून में मिलेगा एरियर