–तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाना एवं सर्विलांस तथा एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अपहरण के बाद बच्चे की हत्याकांड का खुलासा करते हुए गुरुवार को मृतक के रिश्ते में चचेरा बाबा सरन सिंह को गिरफ़्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार आरी एवं चापड़, 500 रुपया बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर निवासी सरन सिंह पुत्र स्वर्गीय नंद सिंह है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतक के परिवार में सरन सिंह के बेटी और बेटे ने 2023-24 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से आरोपित सरन सिंह बहुत परेशान रहने लगा । इस पीड़ा से निजात पाने के लिए एक तांत्रिक से सम्पर्क किया। तांत्रिक ने बताया कि मृतक बच्चे की दादी ने कुछ तंत्र मंत्र किया, जिससे उसकी बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली। यह जानकारी होने के बाद से सरन सिंह ने बदला लेने के लिए योजना बनायी और वारदात को अंजाम देने के लिए आयुष उर्फ यश पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह का 26 अगस्त को स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया और कमरे के अन्दर उसकी हत्या कर दी और रात में बच्चे के शरीर के हिस्सों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
उल्लेखनीय है कि, करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर गांव निवासी कामिनी सिंह पत्नी स्वर्गीय अजय सिंह ने 26 अगस्त को पुलिस को सूचना दिया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र घर से स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर करैली जाने के लिए निकला परंतु वापस घर नहीं आया । उक्त सूचना पर थाना करैली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना में धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई। 26 अगस्त को ही औद्योगिक थाना क्षेत्र में बच्चे के शव के कुछ भाग पाए गए। यह जानकारी मिलते पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने में जुट गई और हत्यारे तक पहुंच गई।
डीसीपी नगर ने बताया कि इस वारदात में तांत्रिक की भूमिका की जांच और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी`
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार
ना कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश`
जानें क्यों खास है राधा अष्टमी का उत्सव? रामायण से जुड़ी सच्चाई आई सामने
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग`