उदयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के फुलवारी की नाल अभयारण्य में बुधवार देर शाम एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह घटना फलासिया पंचायत समिति के धरावण गांव स्थित अभयारण्य क्षेत्र में हुई। हमले में मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी और मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों ग्रामीण अपने बैल को खोजने जंगल गए थे। इस दौरान अचानक भालू सामने आ गया और उस पर काबू पाने से पहले ही उसने हमला बोल दिया। ग्रामीण किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल हुए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पानरवा वन क्षेत्र के रेंजर राजेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
घायल मोतीलाल ने बताया कि उनका बैल एक सप्ताह से घर नहीं लौटा था और वह उसे ढूंढने रोज जंगल जा रहे थे। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बैल को खोजते समय भालू ने अचानक मोहनलाल पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने की कोशिश में भालू ने मोतीलाल पर भी हमला किया, जिससे उनके सिर और कान पर चोट लगी। उन्होंने बताया कि शोर मचाने पर भालू भाग गया। मोतीलाल के हाथ और पैर में भी चोटें आईं और पैर पर 12 टांके लगे हैं।
फुलवारी की नाल अभयारण्य उदयपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है और कोटड़ा, मामेर तथा पानरवा रेंज में फैला हुआ है। करीब 511 वर्ग किमी में फैले इस अभयारण्य में इस वर्ष हुई वन्यजीव गणना के दौरान 48 भालू दर्ज किए गए हैं। यहां की तीनों रेंज में लगभग 133 गांव भी बसे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
दही खाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीज़े वरना शरीर में जहर बन जाएगा
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े`
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के भाव में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े`
आखिर क्यों भगवान शिव ने गणेश जी को हाथी का ही सिर लगाया? जानें क्या है इसकी वजह
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान`