लोहरदगा, 28 मई . बगड़ू थाना क्षेत्र के बगड़ू में निर्माणाधीन कुआं धंसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. जिसकी पहचान बगड़ू निवासी चंद्र प्रकाश भगत के रूप में हुई है. घटना बुधवार की है.
बगड़ू थाना क्षेत्र के बगड़ू में मनरेगा योजना से लाभुक सुनील उरांव के कुआं की खुदाई कार्य चल रही थी.जिसमें मृतक चन्द्र प्रकाश भगत के साथ अन्य दो मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भरभराकर गिर गई.इसमें कुएं के भीतर काम कर रहा मजदूर चंद्र प्रकाश की ओर का मिट्टी गिरने से केवल वह दब गया. जबकि अन्य दो मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना के बाद शोर-मचाने पर पंचायत की मुखिया रानी मिंज एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से कुएं में उतर कर करीब आधे घंटे में दबा मजदूर को कुदाल से मिट्टी हटाकर घायल अवस्था बाहर निकाला गया. और इलाज के लिए एंबुलेंस से लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में मजदूर की मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
जिला कलेक्टर और हेरिटेज निगम कमिश्नर ने अलग—अलग किया सूखा और गीला कचरा
जातिगत आंकड़े एकीकरण के उपकरण बन सकते हैं: उपराष्ट्रपति
रतलाम-नागदा के बीच रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजना की मंजूरी मप्र के लिए बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नौसेना की दो बहादुर महिला अधिकारी 'नाविका सागर परिक्रमा' करके लौटीं
लोकमाता अहिल्याबाई के 300वां जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति गर्व और हर्ष का विषय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव