औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया में विवेकानंद श्रीकृष्ण सहार गौशाला में इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप गोपाष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. गौ-सेवा और गौ-रक्षा को समर्पित इस अवसर पर गौशाला परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार तनेजा, सुरेश कुमार तनेजा (दिल्ली) तथा अनूप कुमार (जिला प्रचारक, औरैया) हाेंगे. गौशाला प्रबंधन समिति ने बताया कि इस बार आयोजन को और अधिक भव्य व पारंपरिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
महोत्सव में प्रातः काल गायों की पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और भक्तों द्वारा गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु गोमाता को तिलक लगाकर, सींगों को सजाकर, माला पहनाकर उनका पूजन करेंगे. इसके उपरांत गायों को गुड़, हरा चारा, रोटी और अन्य पौष्टिक आहार खिलाया जाएगा.
गौशाला समिति के पदाधिकारियाें ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिन लोगों ने गोसेवा में विशेष योगदान दिया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे. पदाधिकारियाें ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन सहार क्षेत्र में भक्तजन गौशाला पहुंचकर गौ-सेवा और गौ-रक्षा का संकल्प भी लेंगे.
———————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

बाप रे! रोड पर बाथरूम करने पर पिता ने लगाई फटकार तो बेटे ने किया आत्मदाह, डीजल उड़ेलकर लगाई आग

ड्रीम लीग ऑफ इंडिया: दिल्ली ट्रायल्स में 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई सहभागिता

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 46 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद 27 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Motorola Edge 70 के नए प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा

भूमिका की सफलता नासिक के एथलीटों के लिए प्रेरणा: कोच सिद्धार्थ वाघ





