मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Saturday को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के 137 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजन फ्रेंडली बनाएं जाएंगे. इसमें अमृत भारत प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले 19 स्टेशन भी शामिल हैं.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि इन स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों के लिए पेयजल का स्थान अलग बनाया जाएगा. इसी तरह दिव्यांगों की सहूलियत के मुताबिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. जिन स्टेशनों पर सीढ़ियों वाले फुट ओवर ब्रिज हैं, वहां लिफ्ट लगाई जाएगी. कई स्टेशनों पर रैंप वाले फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि मंडल के रामपुर, चंदौसी, कोटद्वार, शाहजहांपुर, हरदोई, हरिद्वार, देहरादून, अमरोहा, गजरौला, नजीबाबाद जैसे कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. मुरादाबाद व बरेली स्टेशनों पर यह सभी सुविधाएं पहले उपलब्ध हैं. अन्य स्टेशनों पर ब्रेल लिपि में संकेतक बनाने का भी प्लान है. दो साल पहले रेलवे बोर्ड के एक आदेश में विभिन्न स्टेशनों से रैंप वाले पुल हटाने के लिए कहा गया था. इसके फलस्वरूप मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी सीढ़ियों वाले पुल का निर्माण हुआ.
हालांकि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई गईं. बोर्ड का तर्क था कि रैंप वाले पुल ज्यादा स्थान घेरते हैं. अब रेलवे बोर्ड फिर से रैंप वाले पुल बनाने के लिए स्वीकृति दे रहा है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारत-पाकिस्तान मैच अब बंद करो... एशिया कप के विवादों के बाद उठी मांग, क्या ICC लेगा बड़ा फैसला?
नीतीश कुमार क्या 'फ़्रीबीज़' की राह पर हैं? विपक्ष बजट को लेकर उठा रहा सवाल
15 दिनों में 25000 बुकिंग, मारुति की इस नई SUV ने मचा दिया धमाल, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा इंतजार
सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर
छत्तीसगढ़ के खनिज राजस्व में 34 गुना की बढ़ोत्तरी विष्णु सरकार के सुशासन का परिणाम है : उप मुख्यमंत्री अरुण साव