धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में 10 सितंबर को रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय के नवीन भवन सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगारपरक ज्ञान उपलब्ध कराना और उन्हें बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विनोद पाठक और प्रभारी प्लेसमेंट सेल प्रो. गोविन्द साहू ने किया। प्रो. साहू ने रोजगारपरक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं, रजत जयंती समारोह की प्रभारी डॉ. हेमवती ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों और प्रगति यात्रा की जानकारी दी।
रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं ने छात्रों को उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया। घनाराम नार्गची ने एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की कार्यप्रणाली व रोजगार अवसरों से अवगत कराया। बृजेश तिवारी ने शिव शक्ति समूह की पुष्कल एग्रो कम्पनी के रिक्त पदों की जानकारी दी। शेखर भट्टाचार्य ने भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस से जुड़े जीएसटी, यूनिट मैनेजर और सेलेरी संबंधित अवसर साझा किए। वहीं, डॉ. दुर्गा त्रिपाठी ने प्रिज्म समूह भिलाई के साथ ही आईटी, फिटर, इलेक्ट्रिशियन और ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड सिक्योरिटी रायपुर में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
चयन प्रक्रिया में शिव शक्ति समूह में 28, एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड में 10, टैंगो सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में 26 और भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस में 40 छात्रों ने पंजीयन कराया। इनमें से एलर्ट एस.जी.एस. ने 10, टैंगो सिक्योरिटी ने दो, एग्रोंटेक लिमिटेड धमतरी ने नौ और भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस ने 30 छात्रों का चयन किया। इस रोजगार मेला में कुल 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों में देवमूरत त्रिपाठी (टैंगो सिक्योरिटी), आदित्य देहारी और बृजेश तिवारी (शिव शक्ति ऐग्रीटेक लिमिटेड रायपुर), घनाराम नागरची (एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर), शेखर भट्टाचार्य (भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस धमतरी) और डॉ. दुर्गा त्रिपाठी (प्रिज्म समूह भिलाई) के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन