नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने Monday को कहा कि दिल्ली इस नवरात्रि पर आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ जीएसटी सुधारों के लागू होने पर बचत उत्सव की भी साक्षी बन रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कर सुधारों ने हर परिवार को राहत दी है और हर व्यापारी को नए विश्वास और अवसर का संबल प्रदान किया है.
मुख्यमंत्री शालीमार बाग स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से इस पावन यात्रा में शामिल हो रही हूं और हर बार यह अनुभव नई ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार करता है. नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से होती है और कलश यात्रा उसी परंपरा का सामूहिक स्वरूप है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मां दुर्गा की स्तुति और शक्ति उपासना का प्रतीक है, जहां हर कदम में भक्ति, एकता और संकल्प की धारा प्रवाहित होती है. इसी श्रद्धा और आस्था की भावना के साथ क्षेत्र में भव्य छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. जैसे नवरात्रि हमें शक्ति और समर्पण की प्रेरणा देती है, वैसे ही जीएसटी सुधार पहल आर्थिक सशक्तीकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
WB Teacher Recruitment 2025: 13,421 प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स
गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के पांचवें दिन उमड़े हजारों श्रद्धालु
Rajasthan: पीएम मोदी के दौर पर गहलोत का निशाना, कहा- निकल गई मोदी की गारंटी की हवा
1256 गांवों के लिए खुशखबरी! PM मोदी ने किया 1876 करोड़ रुपये में बने इसरदा बाँद्ध का लोकार्पण, इन जिलों की बुझेगी प्यास
Government Scheme: इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को मिलेंगे 10,000 रुपए, जान लें डिटेल्स