नारनाैल, 7 अप्रैल . अंतर विषयक अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ ने विज्डम ऑफ माइंड-इंस्टीट्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी, हिसार, हरियाणा के साथ सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से एमओयू पर कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने तथा विज्डम ऑफ माइंड संस्थान की ओर से निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार ने हस्ताक्षर किए.
इस एमओयू का उद्देश्य ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य और व्यावहारिक विज्ञान के क्षेत्रों में अनुसंधान, प्रशिक्षण और विकास को आगे बढ़ाने के लिए दोनों संस्थानों के बीच रणनीतिक साझेदारी स्थापित करना है. विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेशवर कुमार ने कहा कि समाज और मनोविज्ञान में बदलती चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोगात्मक शैक्षणिक प्रयासों की आवश्यकता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी अंतरविषयक अनुसंधान, क्षमता निर्माण और आउटरीच कार्यक्रमों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि यह समझौता एक सार्थक सहयोग की शुरुआत है, जो शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध करेगा और समाज के मानसिक कल्याण में योगदान देगा.
विज्डम ऑफ माइंड संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार ने संस्थान की साक्ष्य, आधारित ध्यान प्रथाओं और व्यवहारिक अध्ययन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को उजागर किया. उन्होंने हकेवि के साथ मिलकर प्रभावशाली अनुसंधान कार्यक्रमों और प्रशिक्षण मॉड्यूल्स को डिजाइन करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
विश्वविद्यालय में मानविकी और सामाजिक विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो पायल कंवर चंदेल ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन शैक्षणिक गतिविधियों और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच पुल बनाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस साझेदारी से संयुक्त अनुसंधान प्रकाशन, संकाय और विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, और नवोन्मेषी ध्यान-आधारित मानसिक स्वास्थ्य हस्तक्षेपों के विकास में मदद मिलेगी.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⁃⁃
राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिपः अपने पुल में शीर्ष रहने पर अरुणाचल और छत्तीसगढ़ को मिला प्रमोशन
बच्चों को जहर खिला दंपती ने लगाई फांसी, एक साथ पूरा परिवार खत्म; सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छा… ⁃⁃
6 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल ⁃⁃
असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात में इसरो अध्यक्ष ने असमसैट उपग्रह प्रक्षेपण का दिया आश्वासन