नालंदा, (बिहारशरीफ) 28 मई .
जिले में जदयू नेता और उनके भाई के घर पर बुधवार को छापेमारी की गयी है. जानकारी अनुसार जदयू नेता बाबर मलिक और उनके भाई के आवास पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारीं भारी मात्रा में अवैध हथियारों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
छापेमारी की कार्रवाई पिछले छह घंटे से लगातार जारी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है.अब तक छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कई हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
बिहार : पीएम मोदी ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, दिए कई सुझाव
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' कार्यक्रम की शुरुआत की
मध्यप्रदेश: रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा कोटद्वार न्यायालय
छतरपुर विरासत महोत्सव में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव