नई दिल्ली, 24 मई . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक से मुलाकात की. यह दोनों नेताओं की एक महीने के भीतर दूसरी मुलाकात थी, जिसमें भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा की गई. गोयल ने इस महीने की शुरुआत में अपने यूरोपीय संघ समकक्ष के साथ बैठक की थी.
यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पोस्ट पर इस मुलाकात और बातचीत की जानकारी दी है. यूरोपीय संघ के अधिकारी मारोस सेफकोविक ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट के माध्यम से कहा, अपने मित्र और समकक्ष पीयूष गोयल का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम लगातार प्रगति कर रहे हैं. आइए, हम कड़ी मेहनत और स्पष्ट फोकस के साथ गति बनाए रखें. मैं जल्द ही हमारी अगली बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
वहीं, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मारोस सेफकोविक के पोस्ट के जवाब में ‘एक्स’ पर लिखा है, मेरे मित्र, गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद. हम भारत और यूरोपीय संघ की साझा समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं. आइए, हम इस गति को जारी रखें!
अमेरिका के दौरे पर गए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 23 मई को वाशिंगटन से ब्रुसेल्स पहुंचे, जबकि भारत के मुख्य वार्ताकार एल. सत्य श्रीनिवास और उनकी टीम भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता के लिए पहले से ही यूरोपीय संघ मुख्यालय में मौजूद हैं. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दोनों पक्ष जुलाई तक अर्ली हार्वेस्ट व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के अनुसार ईयू-भारत व्यापार वार्ता गति पकड़ रही है, दोनों पक्षों का लक्ष्य 2025 के अंत तक एक समझौते को पूरा करना है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत में तेजी लाने के लिए डच समर्थन भी मांगा, जिसे भारत 2025 के अंत तक पूरा करने की उम्मीद करता है. दोनों पक्षों के अधिकारियों ने हाल ही में 16 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्यारहवें दौर की वार्ता पूरी की है.
/प्रजेश शंकर
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
प्यार की कीमत मौत? प्रेम विवाह के बाद विवाद और फिर संदिग्ध हालात में युवक की मौत, क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज?
जोधपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को उड़ाया, वीडियो में जानें उछलकर डिवाइडर के पास गिरा
EPFO Interest Rate : ईपीएफ खाता धारकों के लिए काम की खबर, केंद्र सरकार ने तय कर दी ब्याज दर
'नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा', लातेहार में नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले संजय सेठ
फरीदाबाद : रेफर मुक्त अभियान संघर्ष समिति ने विधायक को ज्ञापन सौंपा