बांदा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भगवान नीलकंठेश्वर के दर्शन के लिए लोग पैदल दुर्ग की खड़ी चढ़ाई पर जा रहे थे. इसी दौरान दोपहर लगभग दो बजे बड़ा हादसा हो गया, जब किले के रास्ते में बलखंडेश्वर महादेव मंदिर के निकट अचानक एक विशाल चट्टान खिसककर नीचे आ गई.
अचानक हुए इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे आधा दर्जन श्रद्धालु चट्टान की चपेट में आकर घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को एम्बुलेंस से कालिंजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
घायलों में भरतलाल पाल (23 वर्ष) पुत्र उदयपाल, मनीष पाल (17 वर्ष) पुत्र दादूराम निवासी गुठला थाना अजयगढ़ जिला पन्ना, तथा कृष्णा अहिरवार (22 वर्ष) पत्नी राजेन्द्र निवासी हनुमानपुरा थाना पहाड़ीखेड़ा जिला पन्ना शामिल हैं.
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से घायल लोगों को छुट्टी दे दी, जबकि तीन गंभीर घायलों को नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां से भरतलाल पाल को हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर किया गया है. बताया गया है कि चट्टान की जोरदार टक्कर भरतलाल की कमर के नीचे लगी, जिससे उनके दोनों पैर अस्थायी रूप से काम करना बंद कर चुके हैं.
क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया और श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

प्यार में सफल होने के बाद गर्लफ्रेंड के टेस्ट में पास कैसे हों?

पोखर पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य




