सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी बापी रॉय और सिलीगुड़ी निवासी सावन शाह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पीसी मित्तल बस अड्डे पर प्रतिबंधित कफ सिरप की अदला-बदली होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान बस अड्डे के अंदर से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें