मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार-Saturday की दरमियानी रात एक एम्बुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास मरीजों को लेकर जा रही थी. हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ था. पुलिया के नीचे गिरने के कारण रातभर किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. Saturday सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने पुलिया के नीचे एम्बुलेंस को देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस के अंदर फंसा रहा. एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण उसे निकालने में काफी दिक्कत हुई. ट्रैक्टर से एम्बुलेंस को खींचकर बाहर निकाला गया.मरीज को छोड़कर अहमदाबाद से सिलिगुड़ी जा रहे थे हादसे में मरने वालों की पहचान अबीर और शिबू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. घायल ड्राइवर अजीनूर हक पुत्र अजीनूर (28) निवासी कुंज विहार, सिलीगुड़ी, West Bengal का बताया गया है. तीनों लोग एम्बुलेंस स्टाफ के थे. वे सिलिगुड़ी से अहमदाबाद एक मरीज को छोड़कर लौट रहे थे. एम्बुलेंस जावरा की ओर से सीतामऊ की तरफ आ रही थी. इसी दौरान सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच यह हादसा हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब





