साउथैम्प्टन, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोमवार को वूस्टरशर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन तिलक वर्मा 10 रन (32 गेंदों में) बनाकर नाबाद लौटे।
हैम्पशायर की टीम एक समय 54 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, तब तिलक क्रीज़ पर आए और कप्तान बेन ब्राउन (7 रन) के साथ पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 68 रन बनाए थे। गौरतलब है कि तिलक ने अपने काउंटी डेब्यू मैच में शतक जड़ा था और हैम्पशायर को एक बार फिर उनके धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी की दरकार है, क्योंकि वूस्टरशायर ने पहली पारी में 679 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
दूसरी ओर, ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह समरसेट के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाज़ी के लिए उतरने का इंतजार कर रहे हैं।
गेंदबाज़ी की बात करें तो युजवेंद्र चहल को नॉर्थैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ निराशा हाथ लगी। चहल ने 42 ओवर में 129 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके। केंट ने पहली पारी में 566 रन बनाए, जबकि नॉर्थैम्पटनशायर ने जवाब में 140 रन पर एक विकेट गंवाया है।
इस बीच, खलील अहमद की एसेक्स के लिए शुरुआत फीकी रही। उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ दूसरी पारी में 9 ओवर गेंदबाज़ी की और 40 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए काउंटी चैंपियनशिप एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को साबित करने का अवसर मिलता है। आने वाले दिनों में सभी की नजरें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सीएम, डीएम समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
स्टॉक मार्केट में एलनबेरी की जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद खरीदारी से और मजबूत हुए शेयर
जदयू ने दिया भाजपा के साथ राजनीति मजबूती का संकेत,जदयू कार्यालय में लगाया पाेस्टर
Harley Davidson X500: ऐसा डिज़ाइन और परफॉर्मेंस पहले कभी नहीं देखा होगा!
Video: 'स्कूल में रोमांस!' दिवार के पीछे नाबालिग करते रहे अश्लील हरकतें, वीडियो वायरल होने पर फूटा लोगों का गुस्सा