फतेहपुर, 09 अप्रैल . जिले में बुधवार को हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों की सभी मांगें स्वीकार करते हुए शासन के पास भेजी हैं. जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.
जिला प्रशासन ने मामले की विवेचना विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने पर भी सहमति जताई है. इसके अलावा मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके.
जिलाधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14ए के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.
गौरतलब है कि कल जघन्य हत्याकांड हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुआ था. पुलिस व जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनकी सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
बांग्लादेश ने भारत को लेकर किया अहम फ़ैसला, क्या उसी पर पड़ेगा भारी
टीम हार रही थी, सैमसन ने फेर लिया मुंह... राहुल द्रविड़ के साथ क्लेश, वायरल वीडियो से मचा बवाल
UGC NET 2025 Exam Scheduled for June 16: Applications Open Until May 10
34 साल बाद निर्दोष व्यक्ति की रिहाई: एक चौंकाने वाली कहानी
गुड़गांव में दो बहनों की मौत: पुलिस जांच में नए तथ्य सामने आए