जींद 25 अप्रैल . शुक्रवार को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा की अध्यक्षता में जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बच्चों के अधिकारों और उनके संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उन्होंने दो निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया गया. निरीक्षण के उपरांत विद्यालय स्टाफ के साथ एक बैठक की गई.
जिसमें उन्हें बच्चों के हित में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोडऩे, ड्रॉपआउट (विद्यालय छोडऩे वाले) बच्चों की संख्या कम करने, विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों का अनिवार्य रूप से प्रयोग सुनिश्चित करने, निजी प्रकाशकों की पुस्तकों पर निर्भरता घटाने, फीस नियंत्रण और बाल सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर गंभीरता से बात की. इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक रिसोर्स पर्सनख् जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ताए काउंसलर आदि मौजूद रहे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
हमें बुराई को खत्म करने के लिए दिखानी होगी ताकत : भागवत
'पहलगाम हमला समझ से परे, पूरी तरह अस्वीकार्य': मीरवाइज फारूक, बुखारी बोले- आतंकियों की करतूत 'गैर-इस्लामी'
Apple to Manufacture All U.S.-Bound iPhones in India Amid Intensifying U.S.-China Trade Tensions
नकारात्मकता हो जाएगी दूर, इन कामों से प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव जरूर जाने
Mulberries: गर्मियों में सिर्फ आम और तरबूज का ही नहीं बल्कि शहतूत का भी मौसम है, जानिए गर्मियों में इस फल को खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में