अभिनेता इमरान हाशमी को हाल ही में फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दमदार अभिनय के लिए सराहा गया। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल ‘गनमास्टर जी9’ है।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘गनमास्टर जी9’ इमरान और आदित्य की जोड़ी का तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले दोनों ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘दिल दिया है’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब देखना होगा कि ये हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर क्या नया धमाका लेकर आती है। ‘गनमास्टर जी9’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है, और अब फिल्म की स्टारकास्ट और डिटेल्स सामने आने के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट कर रहे हैं, जबकि म्यूजिक की कमान मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के हाथों में है। ‘गनमास्टर जी9’ की शूटिंग मानसून के बाद मुंबई में शुरू होगी, जिसके बाद इसका एक अहम शेड्यूल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जाएगा।
————————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
सम्मान-अपमान की कोई बात नहीं, हम संविधान की लड़ाई लड़ रहे : पप्पू यादव
दिल्ली कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम
बल्ला चले ना चले, बाहर मत करना... करुण नायर को मिला तगड़ा सपोर्ट, प्लेइंग 11 में रखने की गुजारिश
बार-बार होता है गर्दन ,पीठ या सर में दर्द, कहीं कैंसर की शुरुआत तो नहीं, डॉ रमन की चेतावनी,न करें इग्नोर
सीतामढ़ी सदर अस्पताल के डॉक्टर निलंबित, फर्जी रिपोर्ट और कमजोरी के मर्ज में रेबीज वैक्सीन देने पर मचा बवाल