अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट, एक्यूआई 300 के पार

Send Push

नई दिल्‍ली, 20 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्‍ली में वायु की गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज हुई है. आज दीपावली की सुबह हवा में ज्यादा जहरीलापन नजर आया और दोपहर तक वायु की गुणवत्ता और खराब हो गई. क्‍योंकि 38 निगरानी स्टेशनों में से 31 पर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ और तीन स्टेशनों पर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक नई दिल्‍ली में दोपहर के समय समग्र एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, जबकि सुबह 9 बजे यह 339 था. 31 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बताया, जिसमें एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर था, जबकि तीन स्टेशनों आनंद विहार (402), वजीरपुर (423) और अशोक विहार (414) ने प्रदूषण को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

मंगलवार (21 अक्टूबर) और बुधवार (22 अक्टूबर) को वायु गुणवत्ता और अधिक खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्‍ट्रीय राजधनी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण II को लागू किया था.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें