जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी और इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीईओ डॉ निधि पटेल स्मार्ट सिटी की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की और प्रगतिरत कार्य और नए प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में सीईओ डॉ निधि पटेल ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के किसी भी प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएं। वे खुद भी जल्द ही प्रगतिरत प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट पर हो रही देरी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित संवेदक को नोटिस देकर जल्द कार्य पूरा कराएं जाएं।
वहीं, सीईओ डॉ निधि पटेल ने स्मार्ट सिटी में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी की मॉनिटरिंग की और अन्य तकनीकी सिस्टम के बारे में जानकारी भी ली।
सीईओ डॉ निधि पटेल ने डोर टू डोर हूपर की नियमित मॉनिटरिंग निर्देश दिए, साथ ही सही काम नहीं पर पेनल्टी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरों से कचरा उठाने में लेट होने या अन्य शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएं। साथ ही डॉ निधि पटेल ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को ओर ज्यादा तकनीकी से लैस किया जाने के लिए एक मैप तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद्र गोयल, अधीक्षण अभियंता आशीष गर्ग, अमित गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
8 साल में डॉक्टर बनाते हैं अमेरिका-कनाडा, मगर MD/MBBS करने के लिए दोनों में बेस्ट कौन?
Aaj Ka Ank Jyotish 3 July 2025 : मूलांक 3 के लिए लकी रहेगा दिन, गुरु रहेंगे मेहरबान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
आज का कर्क राशिफल, 3 जुलाई 2025 : नई नौकरी मिलने के बन रहे योग, मन रहेगा प्रसन्न
मॉर्निंग की ताजा खबर, 03 जुलाई: पूरे अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ होगा प्रदर्शन, यूएस से 10 गुना बड़ी मिलिट्री सिटी बना रहा चीन...पढ़ें अपडेट्स
आज का मिथुन राशिफल, 3 जुलाई 2025 : संतान पक्ष से मिलेगी कोई अच्छी खबर, परिवार में आएंगी खुशियां