जौनपुर, 30 अप्रैल . विधायक निधि से बनाए गए सड़क को कुछ लोगों ने रातों-रात उखाड़ दिया. मामला इंदरिया गांव का है. ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने थाना लाइन बाजार में एफआईआर दर्ज कराई है.
बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि सपा विधायक लकी यादव विधायक निधि से गांव में हल्का लेखपाल के सीमांकन के बाद कमलेश पांडे के चक से रामकुमार के चक तक खड़ंजा बिछाया गया था. इस काम को पूरा होने में 15 दिन लगे थे. 27 अप्रैल की रात को चकधूस गांव के लालचंद यादव, गहोरा गांव के प्रवेशचंद और कोमल यादव तथा अहिरौली के प्रद्युम्न यादव ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर खड़ंजे को उखाड़ दिया. आरोप है कि इन लोगों ने मिट्टी को काटकर अपने खेतों में मिला लिया.
सुबह जब ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो बनाना शुरू किया. इस पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. आरोपितों ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को मारा-पीटा. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपित अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
.0 साल बाद सपने में आए पिता, कहा- मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग.., 〥
ट्रेन के शौचालयों से बस बस की आवाजें, GRP ने खोला दरवाजा, नजारा देख चौंक गए … 〥
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया में तेजी
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता, मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! 〥
अभ्यास सत्र में मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, खराब सीजन का अंत