पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल . कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बारात की बस चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बस का सीज करने की कार्रवाई की है.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया, जो बरातियों से भरी हुई थी.
जिसमें बस चालक शराब के नशे में पाया गया. पुलिस ने एल्को मीटर से जांच के बाद बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई. जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर बस को एमवी एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चालक के डीएल की निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को संस्तुति के लिए भेजा गया है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चालक की पहचान बलराम पुत्र रतिराम निवासी दलमोटा, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप हुई है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
कांग्रेस परिवार से भाजपा को लगता है डर : राशिद अल्वी
यूपी: अयोध्या समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले
कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात सकारात्मक, इंडिया गठबंधन की रणनीति पर हुई चर्चा : तेजस्वी यादव
आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रनों से हराया
Ghazal Alagh vs HUL: ओह.. कोई नकल करते हुए पकड़ा गया! लैक्मे और मामाअर्थ में छिड़ी सनस्क्रीन जंग