लखनऊ, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंगलवार को बलिया में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अब तक हुए बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जलशक्ति मंत्री सदर क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के किनारे पहुंचें। उन्हाेंने ग्राम माल्देपुर में अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम के साथ ग्राम खोरीपाकर में बाढ़ सुरक्षा कार्यों काे लेकर अधिकारियों से वार्ता की।
मंत्री यहां बाढ़ के दृष्टिगत हुए कार्यों से पूर्ण संतुष्ट नहीं दिखे। उन्हाेंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाकी कार्यों को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं मंत्री ने ग्राम के निवासियाें से भी वार्ता की और उनसे उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह भी वहां पहुंच गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री ने 'भारत मार्ट' को बताया वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार
मंत्री परमार ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सभी विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना स्वीकृत : ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल : जनसुनवाई में एडीएम भूपेंद्र गोयल ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय,व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता:मदन राठौड़