मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में Monday शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया. यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था. चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था. सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है.
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
20 सालों की कोशिश कुछ यूं` रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
ये हैं भारत के 7 आश्रम` जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
रात को सोने से पहले खा` लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सदर विधायक ने जिला अस्पताल में नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
ये मेरा दावा है की आप` हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े