Next Story
Newszop

(अपडेट) असम में भाजपा ने पूरे जोश के साथ मनाया 46वां स्थापना दिवस

Send Push

गुवाहाटी, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस असम समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. असम के गुवाहाटी स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय ‘अटल बिहारी वाजपेयी भवन’ में भव्य कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष सांसद दिलीप सैकिया ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

सिर्फ राज्य मुख्यालय ही नहीं, बल्कि असम के 39 संगठनात्मक जिला कार्यालयों, 433 मंडल कार्यालयों और 29,565 बूथों पर भी स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया. सभी सांसद, विधायक और मंत्री अपने घरों में भी झंडा फहराकर कार्यक्रम में हिस्सा लिए.

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने भाषण में कहा, “भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बनी है. हमें ‘राष्ट्र पहले’ के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ते रहना होगा.”

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा, “भाजपा की 46 साल की यात्रा आसान नहीं रही. ये रास्ता कांटों भरा था, लेकिन लाखों कार्यकर्ताओं ने देश सेवा को अपना धर्म मानकर पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया. हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत और हिम्मत से भाजपा आज देश की हर स्तर पर लोगों को अच्छा शासन दे रही है.”

कार्यक्रम खत्म होने के बाद दिलीप सैकिया ने बारखेत्री विधानसभा के आपनगांव में बूथ नंबर 264 पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वहां 21 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इसके बाद वे नलबाड़ी और नगांव जिलों के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.

/ देबजानी पतिकर

Loving Newspoint? Download the app now