– अरेरा हिल्स पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भवन का हुआ लोकार्पण
भोपाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि नये पासपोर्ट कार्यालय भवन बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। वहीं आसान और सरल तरीके से नागरिकों को पासपोर्ट उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई तकनीकियों के साथ पारदर्शिता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, यह उसी का उदाहरण है।
मंत्री सारंग मंगलवार को भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन में पूरी क्षमता के साथ हर एक टेक्नॉजोजी को आत्मसात किया है। मध्य प्रदेश और देश के हर एक नागरिक को इस कार्यालय की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कार्यालय भवन की अवधारणा को सराहा। भवन में हर सुविधा का ध्यान रखते हुए निर्माण किया गया है, जो लोगों को कम समय में अधिक लाभ प्रदान करेंगी।
आधुनिक सुविधाएं सुगम और सुलभ तरीकों से मिलेंगी: कृष्णा गौर
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि कार्यालय भवन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं इससे आसानी से समय पर लोगों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सुगम और सुलभ लाभ देने के लिये कर्मचारियों में विनम्रता भी आवश्यक है।
मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. केजे श्रीनिवास ने बताया कि हर संसदीय क्षेत्र तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाने के लिये विदेश मंत्रालय प्रतिबद्ध है। भारत में 450 पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित हो चुके हैं। पिछले डेढ़ वर्ष में मध्य प्रदेश में शहडोल, मंदसौर, खंडवा, गुना, खरगोन एवं भिण्ड जिले में पासपोर्ट सुविधा केन्द्र खोले गये है। जल्द ही मंडला में भी सुविधा केन्द्र खोला जाएगा।
शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर और फीता काटकर नये भवन का लोकार्पण किया। कार्यालय भवन में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण के बाद आवेदको की सुविधाओं के दृष्टिगत प्रकाशित कॉमिक बुक ‘क्षितिज’ का विमोचन भी किया। श्रेष्ठ कार्य करने वालो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया। नये पासपोर्ट कार्यालय भवन में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां शिशु पालक कक्ष, आवेदको, कर्मचारियों के लिये पुस्तकालय, छोटे बच्चो के लिये स्ट्रालर, दिव्यांगों के लिये व्हीलचेयर, कर्मचारी कल्याण कक्ष, कैफेटेरिया आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
कार्यक्रम में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनीत माथुर, पुलिस महानिरीक्षक अंशुमन सिंह, सीपीडब्ल्यूडी के जेआर मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी और टीसीएस कर्मी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन: आध्यात्मिकता की नई दिशा और जीवन के गूढ़ रहस्य
इस शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद दूध का रंग हो जाता है नीला, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य
बुधवार को गणेशजी की कृपा से कर्क समेत इन राशियों को मिलेगी चौतरफा सफलता, वीडियो में जाने किन्हें मिलेगा प्रमोशन,पैसा और सम्मान
Aaj Ka Panchang: 09 जुलाई को चतुर्दशी तिथि में कौन सा समय अशुभ? वायरल वीडियो में जानें दिनभर का शुभ मुहूर्त और राहु काल
30 साल की जवान महिला के पति को हुआ लकवा, तन्हा काट रही थी जिंदगी, तभी करीब आया गैर मर्द, और फिर...