शोहदे बोले,साहब माफ कर दो ,अब नहीं करेंगे गलती
झांसी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन नारी सुरक्षा सम्मान के तहत एंटी रोमियो टीम ने दो ऐसे शोहदों को गिरफ्तार कर लिया जो सरेराह लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाकर उन्हें छेड़ते थे. जब वह पुलिस की रडार पर आए तो लंगड़ाते हुए गिड़गिड़ा कर माफी मांगते नजर आए और बोले साहब माफ कर दो अब किसी को नहीं छेड़ेंगे.
शुक्रवार को मिशन नारी सुरक्षा सम्मान के तहत थाना शहर कोतवाली पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में शोहदों के खिलाफ अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक बाजार में महिलाओं और लड़कियों को देख कर अश्लील फब्तियां कस रहे और गाना गा रहे हैं. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने बडगांव गेट निवासी शैंकी साहू तथा बंगला घाट निवासी प्रिंस वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनका एक साथी यूडी वर्मा फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए शोहदों की इस प्रकार खातिरदारी की कि वह जेल जाते समय लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. जाते-जाते बोल रहे थे माफ कर दो अब आगे से नहीं करेंगे ऐसी गलती. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार शाेहदे की तलाश की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

Mary Millben on CM Nitish: अमेरिका से आई नीतीश की तारीफ! मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान

मीरजापुर का ऐतिहासिक बेचूबीर धाम मेला 31 अक्टूबर से, सुरक्षा पर रहेगा जोर

बिष्णुपुर में भाजपा ने आयोजित किया बी एल ए प्रशिक्षण शिविर

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा का गाइड मैप जारी

भारत के सीजेआई बीआर गवई की भूटान यात्रा, न्यायिक सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा –




