परेश रावल भारतीय मनोरंजन जगत के एक दिग्गज अभिनेता हैं. ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. जहां एक ओर उन्होंने कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया, वहीं ‘वास्तव’ और ‘द स्टोरीटेलर’ जैसी फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय से भी सराहना बटोरी. हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने लगातार 15 दिनों तक अपना मूत्र पिया था. परेश रावल ने इसके पीछे क्या वजह बताई.
दरअसल, यह घटना तब की है, जब परेश रावल फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी. चोट लगने के बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें नानावटी अस्पताल लेकर पहुंचे. उस समय परेश रावल को डर था कि कहीं इस चोट की वजह से उनका करियर ही खत्म न हो जाए. इसी बीच, अभिनेता अजय देवगन के पिता और दिवंगत एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने परेश रावल को एक अनोखी सलाह दी. वीरू देवगन ने परेश को अपना ही मूत्र पीने की सलाह दी थी. परेश रावल ने इस सलाह को अपनाते हुए लगातार 15 दिनों तक ऐसा किया.
परेश रावल ने दिए एक इंटरव्यू में इस किस्से को विस्तार से शेयर किया. उन्होंने कहा, जब मैं नानावटी अस्पताल में भर्ती था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मेरी चोट के बारे में पूरी जानकारी ली. सारी बात सुनने के बाद उन्होंने मुझे एक अनोखी सलाह दी. वीरू जी ने कहा कि सुबह उठते ही अपना पेशाब पी लेना चाहिए. इससे दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा. साथ ही उन्होंने मुझे शराब, चिकन और तंबाकू जैसी चीजें तुरंत छोड़ने की भी सलाह दी.
इसके बाद परेश रावल ने वीरू देवगन की सलाह मानते हुए लगातार 15 दिनों तक बीयर की तरह अपना पेशाब पिया. 15 दिन बाद जब उनकी एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. रिपोर्ट में एक सफेद रेखा दिखाई दी, जो इस बात का संकेत था कि उनकी चोट तेजी से ठीक हो रही है. आमतौर पर ऐसी चोट को भरने में दो से ढाई महीने का समय लगता है, लेकिन परेश रावल का कहना है कि वीरू देवगन की सलाह की वजह से उनकी चोट सिर्फ डेढ़ महीने में पूरी तरह ठीक हो गई. परेश रावल जल्द ही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे.———————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू
डीएम ने निराश्रित गौवंशों के लिए पांच हजार कुंतल भूसा दान गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! ⤙
Jokes: बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
मारुति सुजुकी के शेयरों में दिखी मामूली बढ़त, जानिए क्या है ब्रोकरेज की रणनीति