Prayagraj, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने देवरिया की अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान को लेकर राजस्व अभिलेख में संशोधन के लिए जारी नोटिस के मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. साथ ही इस मामले में दाखिल याचिका खारिज़ कर दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने दिया है. देवरिया में गोरखपुर रोड स्थित अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान की भूमि यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की ओर से 1993 में वक्फ संपत्तियों की सूची में दर्ज की गई थी. Uttar Pradesh राजस्व संहिता 2006 के तहत दर्ज मामले में एडीएम देवरिया ने मजार व कब्रिस्तान को लेकर राजस्व अभिलेख में संशोधन के लिए नोटिस जारी किया था. इस नोटिस को अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान की ओर से याचिका दाखिल कर चुनौती देते हुए अनुरोध किया गया था कि अधिकारियों को वक्फ संपत्ति को अवैध रूप से ध्वस्त करने से रोका जाए.
याची के अधिवक्ता ने कहा कि वक्फ अधिनियम के मद्देनजर, राजस्व संहिता के तहत राजस्व अभिलेख में संशोधन कार्यवाही जायज नहीं है. कोर्ट ने यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया कि याची के पास ये सभी मुद्दे संबंधित प्राधिकारी के समक्ष उठाने का उपाय है और वह नोटिस पर जवाब दाखिल कर सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
job news 2025: सूबेदार और सहायक उप निरीक्षक के पदों पर निकली हैं भर्ती, करें इस तारीख तक आवेदन
अनुपम खेर की प्रेरणादायक बातें: क्या कहते हैं वे आज की सच्चाई पर?
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में मानस रॉबिन ने पेश किए अहम सबूत, जांच में नया मोड़!
Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam : करवाचौथ व्रत के नियम, गर्भावस्था और मासिक धर्म के दौरान ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत
एनडीए से कोई नाराजगी नहीं, अपना हक मांग रहा हूं : जीतन राम मांझी