हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ
का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों
के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी अपनी आहुति डाली तथा परमपिता परमात्मा
का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार काे सभी को शिक्षक
दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन एक शिक्षक के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण
स्थान रखता है। उन्होंने पूरी लग्न से शिक्षण कार्य करने तथा महाविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सभी शिक्षकों तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद किया। हवन यज्ञ
पूर्ण करवाने में आर्य समाज समिति की संयोजिका डाॅ. मोनिका कक्कड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई। इस कार्य में नरेश, विवेक उनका विशेष सहयोग किया। हवनोपरांत सभी कर्मचारियों
ने एक-दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ. यशुराय, डाॅ. वलेरिया सेठी,
डाॅ. मंजू शर्मा, प्रो. शालू, डाॅ. रतीशचन्द्र मिश्रा, डाॅ. रूचिका चहल, अनिल शर्मा,
सतीश कुमार, संदीप बत्रा, बिजेन्द्र, आकाश, रेनू, रचना तथा अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ
विभिन्न संकायों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
AI के बिना इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेकार है! कॉलेज टाइम से ही शुरू कर दें इन 10 टूल्स का इस्तेमाल
हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान का किया विरोध
मंगलसूत्र चुराया, पकड़ा गया तो मां को तड़पाकर मारा, चीख न सुनाई दे इसलिए Tv का वॉल्यूम बढ़ाया… लखनऊ में सनकी बेटे की खौफनाक कहानी
इस पीएसयू के शेयर प्राइस में कई दिनों बाद तेज़ी, 1245 करोड़ रुपए का सरकार को सिर्फ डिविडेंड देती है, निचले स्तर पर है स्टॉक
यदि आप भी रेस्टोरेंट में शौक से` खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है