मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मुरादाबाद आतिशबाजी की दुकानों के लाइसेंस लिए कलेक्ट्रेट में दो दिन काफी भीड़ उमड़ी. कुल ढाई सौ आवेदन अलग-अलग स्थानों के लिए पहुंचे. वेरीफिकेशन करवा कर बुधवार को दुकानों का आवंटन किया जाएगा. किराया भी पहले से निर्धारित होगा.
आयुध कार्यालय में मंगलवार को सुबह से ही आवेदक पहुंचने लगे. गुरुवार से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लगेगा जिसमें बुधवार को नीलामी होगी. इसके साथ ही इन छह स्थलों पर दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री करेंगे. मंडी समिति में दुकान लेने के लिए सबसे ज्यादा होड़ रही.
आयुध प्रभारी विनय पांडे ने बताया कि लाइनपार मंडी समिति में 30 दुकाने लगेंगी. पारकर कालेज के मैदान और पॉलीटेक्निक में 50-50 दुकानें लगाई जाएंगी. इसके अलावा बुद्धि विहार उत्तरी और दक्षिणी दोनों मैदानों पर 40-40 दुकानें लगाने की अनुमति मिलेगी. दुकानों की संख्या स्थान के अनुसार तय की गई है. सबसे कम आवेदन ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कुल सात आए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर और बुद्धि विहार के लिए अभी आवेदन और स्वीकार किए जाएंगे. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार नीलामी प्रक्रिया बुधवार को कलेक्ट्रेट में होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नवीन आपराधिक कानूनों से न्याय और पारदर्शिता के नए अध्याय के साक्षी बने आमजन
रेप केस में समीर मोदी को हाई कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले जावेद की सशर्त जमानत मंजूर
CWC 2025 :फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
सर्दियों में गर्माहट देने वाले ये 7 स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जानें!