मीरजापुर, 7 अप्रैल . कामाख्या से आनंद विहार जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ. यह घटना रविवार को उस वक्त सामने आई जब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एस-3 कोच के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है.
ट्रेन का मीरजापुर स्टेशन पर सामान्यत: ठहराव नहीं होता, लेकिन सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोका और जीआरपी को बुलाया. जीआरपी ने जब शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला.
मृतक की पहचान 28 वर्षीय अरविंद गौतम निवासी पुराना कानपुर, थाना नवाबगंज, कानपुर नगर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अरविंद अपनी पत्नी को लेने गुवाहाटी गया था, लेकिन पत्नी के न आने पर वह अकेले ही लौट रहा था.
जीआरपी प्रभारी रामदवर ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. घटना की जांच जारी है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Udaipur: National-Level Training on Natural Farming Emphasizes Chemical-Free Grain Production – Dr. Ajit Kumar Karnataka
क्राइम: बच्चों की शादी की उम्र में पिता को चढ़ा शादी का भूत, 1 लाख 60 हजार देकर लाया पत्नी, फिर… ⁃⁃
स्किल यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फीस वृद्धि से छात्र नाराज, फीस जमा करने से इनकार
असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया वक्फ बिल : सपा विधायक
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 32 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक