जौनपुर ,13 अप्रैल . मौसम ने रविवार को अचानक करवट ली. सुबह से आसमान में छाए घने बादलों के बाद सुबह 8 बजे से तेज चमक और गरज से साथ बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है. विभाग ने तीन घंटे पहले ही मोबाइल मैसेज के जरिए बारिश की चेतावनी दी थी. लगभग तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है.जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.हालांकि बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक अधिकतर किसान गेहूं की फसल की मड़ाई नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बारिश से फसल को नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण जिले में तापमान काफी बढ़ा हुआ था. मौसम में यह बदलाव लोगों को गर्मी से तो राहत दे रहा है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा रहा है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
'नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड' में तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित आईटी सेवाएं हो रहीं बहाल: सुप्रीम कोर्ट
बिहार : कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाने पर असामाजिक तत्वों का हमला, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की फायरिंग
पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य
पहलगाम आतंकी हमले से राशि खन्ना खिन्न लेकिन उम्मीद- 'हम पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे'
अक्षय तृतीया 2025: शुभ मुहूर्त में दीपक जलाने से मिलेगा धन-समृद्धि का आशीर्वाद, जानिए क्या करें और किन बातों से बचें