महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें एक छप्पर का घर जल कर पूरी तरह खाक हो गया, इस आग से परिवार पूरी तरह सड़क पर आ चुका है, सिर्फ उसके शरीर पर जो कपड़ा है वही बचा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 13 देवी नगर पकड़ियहवा में बीती रात लगभग 11 बजे इसरावती के छप्पर के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी, नीचे छप्पर और उसके उपर टीन सेड पड़ा था, जब आग लगी इसरावती अपनी पुत्री के साथ सो रही थी, जब तक कुछ समझ पाती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था, ऐसे में इसरावती अपनी पुत्री के साथ घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
वही आग धीरे-धीरे विकराल होती गयी, इस दौरान सिलेंडर में ने भी आग पकड़ लिया और पूरी तरह घर जल कर खाक हो गया, इस आग से घर के अन्दर रखे साईकिल, 50 हजार रूपये नगदी, मोबाइल, जेवर, बर्तन, कपड़े, बकरी, मुर्गा सहित सबकुछ जल कर खाक हो गया, जो घर के अन्दर सामान था। इस दौरान आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक सबकुछ जल कर खत्म हो चुका था।
इसरातवी के पति राधेश्याम बाहर दूसरे शहर मे कमाने गये हुए है और दो बेटियां अपने ननिहाल गयी है ऐसे में जब आग लगी उस समय घर में इसरातवी और उनकी एक पुत्री सो रही थी।
You may also like
चाणक्य के अनुसार ऐसी स्त्रियां शादी के बाद धोखा जरूर देती है, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति इस बारे में ⌃⌃
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ⌃⌃
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ⌃⌃
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ⌃⌃
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⌃⌃