भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनों के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि अब ये मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। पवन और ज्योति एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे उनके रिश्ते की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं।
8 अक्टूबर को दोनों ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने-अपने पक्ष रखे। ज्योति ने पवन पर गंभीर इल्जाम लगाए, जिसमें उनका गर्भपात करवाने, शादी के बाद अक्षरा सिंह के साथ अफेयर और चुनाव के लिए उनकी मांग में सिंदूर भरकर उनका इस्तेमाल करने जैसे सनसनीखेज दावे शामिल हैं।
आखिर क्यों टूटा ज्योति-पवन का रिश्ता?ज्योति सिंह से जब पूछा गया कि उनके और पवन सिंह के बीच दरार की वजह क्या थी, तो उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं भी यही जवाब ढूंढ रही हूं। मैंने बार-बार पवन जी से संपर्क करने की कोशिश की, उनसे पूछा कि मेरी गलती क्या थी, लेकिन मुझे कभी जवाब नहीं मिला।”
ज्योति ने आगे बताया, “हम लोग करीब डेढ़ से दो साल तक साथ रहे। उस दौरान वो मुझे दवाइयां खिलाते थे, जिनका मैं विरोध करती थी। मैं उनकी पत्नी हूं, फिर भी मुझे जबरदस्ती दवाएं क्यों दी जा रही थीं? इन दवाओं का मेरे शरीर पर बुरा असर पड़ रहा था। मैंने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी ने पवन जी के फोन पर मैसेज भेजा था, जिसमें मेरे किसी और के साथ संबंध होने की बात कही गई थी। बस, एक ऑडियो कॉल की वजह से आज मैं इस स्थिति में हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “ये सब एक गलतफहमी थी, जिसे पवन जी ने कभी साफ करने की कोशिश नहीं की। मैं उनसे मिलने और बात करने के लिए बार-बार गुहार लगाती रही, लेकिन वो कभी मेरे सामने बैठने को तैयार ही नहीं हुए।”
गर्भपात के इल्जाम ने मचाया तहलकाप्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति ने पवन सिंह पर गर्भपात करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पवन उन्हें गर्भपात की दवाएं खिलाते थे। ज्योति ने कहा, “वो कहते हैं कि वो बच्चे के लिए तरस रहे हैं, लेकिन जो इंसान बच्चे चाहता है, वो अपनी पत्नी को ऐसी दवाएं नहीं खिलाता। मुझे हर बार दवाएं दी गईं। मैंने कई बातें अब तक मीडिया में नहीं बताई थीं, लेकिन आज पवन जी ने मुझे मजबूर कर दिया। मैं उन्हें बदनाम नहीं कर रही, बस अपनी सच्चाई सामने रख रही हूं।”
ज्योति ने आगे खुलासा किया, “जब मैं दवाओं के खिलाफ बोलती थी, तो मुझे इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि मैंने एक रात 25 नींद की गोलियां खा ली थीं। ये घटना रात 2 बजे की है। उस वक्त पवन के भाई रानु भैया, उनकी टीम के दीपक भैया और विक्की जी मुझे उठाकर मुंबई के अंधेरी में Bellevue Multispeciality Hospital ले गए। वहां मेरा इलाज हुआ।”
You may also like
ओडिशा : भाजपा के एससी-एसटी नेतृत्व प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर शासन मजबूत करना : रबी नारायण नाइक
Honey: शहद खाने के इस नियम का पालन नहीं किया तो दवा की जगह जहर बन जाएगा शहद, जल्दी जान लें ये बात
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हॉलीवुड का राज, एक बॉलीवुड फिल्म की रिलीज
छिंदवाड़ा कांड पर कांग्रेसी तमिलनाडु में धरना दें: सीएम मोहन यादव
चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, सोने में स्थिरता