अलीगढ़। दामाद के साथ भागने वाली सास की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया है। अनीता पति के घर जाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने उसे प्रेमी राहुल को सौंप दिया। राहुल अनीता को लेकर अपने घर पहुंचा तो वहां का नजारा ही कुछ और देखने को मिला। राहुल और अनीता को देखकर गांव वाले और उसके परिजन भड़क गए। राहुल के पिता के पिता और ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ दिया।
राहुल को धमकी दी गई कि वह गांव में दोबारा न दिखे। वे अनीता को किसी कीमत पर नहीं अपनाएंगे। राहुल के पिता ने भी उसे बेदखल करने की धमकी दे डाली। उन्होंने राहुल से पूछा कि वह अनीता को लेकर गांव क्यों आया? उन दोनों की गांव में कदम रखने की हिम्मत कैसे कर दी? उन्होंने साफ कहा कि राहुल और अनीता को न गांव वाले और न ही परिवार स्वीकार करेगा। इसलिए वह न गांव और न ही आने का सोचे।
ग्रामीणों ने राहुल-अनीता के सुनाई खरी खोटी
सूत्रों के अनुसार, जब अनीता और राहुल गांव पहुंचे तो ग्रामीण उनका विरोध करने के लिए पहले से जुटे हुए थे। ग्रामीणों के हाथों में लट्ठ और झाड़ू थी। ग्रामीणों के साथ राहुल के पिता भी थे। उन्होंने राहुल और अनीता को देखते ही कहा कि गांव में कदम रखने की जरूरत नहीं है। राहुल ने अपने परिवार और गांव की इज्जत मिट्टी में मिला दी है। राहुल ने शर्मनाक हरकत करके परिवार का नाम डुबो दिया है।
अनीता ने तो अपने पति और बच्चों की इज्जत ही नहीं रखी। उसे तो अपने बच्चों का भी ख्याल नहीं आया। राहुल को शर्म नहीं आई एक शादीशुदा और जवान बच्चों की मां को लेकर भागते हुए। राहुल के पिता ओमवीर ने कहा कि वह उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहते। उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते। वह दोबारा गांव में नजर न आए और न ही उनसे संपर्क करने की कोशिश करे।
8 अप्रैल को फरार हो गए थे राहुल-अनीता
बता दें कि राहुल और अनीता सास-दामाद बनने वाले थे, लेकिन दोनों के प्रेम संबंध बन गए। राहुल के साथ बेटी शिवानी की शादी से पहले से अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी। 8 दिन दिल्ली, बिहार, नेपाल में बिताने के बाद दोनों ने 16 अप्रैल को थाने में सरेंडर किया। अनीता ने पति और बेटी पर आरोप लगाए। 2 दिन की काउंसिलिंग के बाद भी वह पति के साथ रहने को नहीं मानी तो पुलिस ने अनीत को राहुल के साथ भेज दिया, लेकिन राहुल-अनीता को राहुल के गांव वालों और परिजनों ने अपनाने से इनकार कर दिया है। अब आगे क्या होगा, यह वक्त ही बताएगा?
You may also like
OPPO K13 5G Launching: Powerful Performance with 7000mAh Battery & 80W SuperVOOC Charging
पर्यावरण स्वीकृति के लिए अटकी कामानार से दरभा जाने वाली सड़क का निर्माण हाेगा शुरू : किरण देव
शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए 1203 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी
पानीपत में गर्मी व लू से बचने के लिए
पंचायत मंत्री ने मतलोड़ा में किया विकास कार्यों का उद्घाटन