इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वह हल्का महसूस कर रहे हैं तथा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी नई मानसिकता के साथ स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं।इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी इसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। वह इस दौरान स्वयं रन बनाने के लिए जूझ रहे थे।
लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन मैच में 166 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्थशतक शामिल हैं।बटलर ने शुक्रवार को PTI (भाषा) से कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। कप्तान के रूप में जब आप अनुकूल परिणाम हासिल नहीं करते हो तो आप पर इसका दबाव पड़ता है तथा आप चीजों को सही करने के लिए अपना काफी समय और ऊर्जा लगाते हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं। अब मैं अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा सकता हूं।’’VIDEO | Gujarat Titans wicket-keeper batter Jos Buttler said that he is feeling much "lighter" since stepping down as England captain after a challenging period:
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2025
"I certainly feel a lot lighter. Obviously, being a captain, when you're not getting the results can weigh heavy on… pic.twitter.com/g9ip5hNenQ
बटलर टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे हैं लेकिन हाल में वह इंग्लैंड और अब आईपीएल में गुजरात की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सहज हूं। मैंने हाल में इंग्लैंड की तरफ से भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी और मैं सलामी बल्लेबाज के रूप मेंअपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहा हूं।’’
बटलर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व कौशल और साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी की प्रशंसा भी की।उन्होंने कहा, ‘‘गिल शानदार कप्तान है। उसके पास नेतृत्व कौशल के अच्छे गुण हैं। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। वह सभी के साथ मिलकर रहता है। मैं वास्तव में उसकी कप्तानी में खेलने का आनंद ले रहा हूं। ’’VIDEO | Here's what Gujarat Titans wicket keeper batter Jos Buttler said about skipper Shubman Gill's captaincy:
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2025
"I think Gill is a fantastic captain. He has got a lot of really good, admirable leadership traits. He leads from the front with the way he plays and prepares. He… pic.twitter.com/NlPpvHf2tR
सुदर्शन के बारे में बटलर ने कहा, ‘‘साईं वास्तव में प्रभावशाली बल्लेबाज है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं जानता था कि वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन जब आपको करीब से देखने का मौका मिलता है अब आप सही आकलन कर सकते हैं। वह शानदार बल्लेबाज है और उसका भविष्य उज्जवल है।’VIDEO | Gujarat Titan's wicket-keeper batter praised his IPL teammate and young opener Sai Sudarshan, referring him as a "special talent":
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2025
"I’ve been really impressed by Sai. He's a brilliant player. I knew he was a good player but obviously when you see guys up close, you get a… pic.twitter.com/EfrDIcvHwS
You may also like
धामी सरकार ने जारी की दूसरी सूची, 18 पार्टी नेताओं को मिला दायित्व
वाह ठाकुर! लॉर्ड शार्दुल की छह गेंदों ने हारी बाजी पलट दी, ये ओवर बना मुंबई के लिए काल
जानिए क्यों रश्मिका के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं
IPL 2025: CSK vs DC मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये खास उपलब्धि
अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टार्टअप विकास को धीमा नहीं करेंगे: पीयूष गोयल