Next Story
Newszop

पहलगाम हमले पर प्रवासी कविता : निःशब्द

Send Push

image

शब्द हुए हैं खामोश,

इस मंजर को देखकर

कल्पांत कर रही आत्मा

इस करुण बेबस अनजान पर

खून खौलता है हर हिंदुस्तानी का

मन करता है की रौंद डाले इन वहशियों को

पलभर में दिया है आगाज युद्ध का इन नापाक इंसानों ने

क्यों पत्थर से भी कड़े लोहे के दिल

बना दिए दुनिया में तुमने ईश्वर

क्यूं एक बूंद ना भर दी उनके दिलों में

प्यार और कोमलता की

आसमां रो पड़े इसे देखकर

फिर क्यों तेरे सिर्फ अलग नाम के लिए,

ले ली जान एक मासूम की

ये कैसी विभत्स भक्ति उनकी की,

कई घर बर्बाद हुए कई बेचारे अपंग हुए

बिखर गई ज़िंदगी और मिले

आंसू जीवन भर के लिए

और कई मांगे सुनी हुई तो कई अनाथ हुए

लेकिन आख़िर क्यों??क्यों??

वहशियत ही हमेशा जीत जाती है

क्यों बेमूरव्वती ही नापाकी का जश्न मनाती है

तेरे घर में इतनी देर क्यों हो जाती है

हे ईश्वर की इंसा के विश्वास की

तुझ पर रहने वाली लड़ी हरदम टूट सी जाती है

नर संहार करने वाले उन दरिंदों को

सजा देकर अपने भक्तों की आस्था तुम बनाए रखना

जो जिंदगियां इस वक्त रो रही है खून के आंसू,

उन्हें दुख सहने की तुम शक्ति देना।

(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)


Loving Newspoint? Download the app now